AFG Beat AUS ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, गुलबदीन नायब ने चटकाए 4 विकेट
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को एक रोमांचक मैच में 30 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को अपने इतिहास में हराया है.
AFG Beat AUS ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को एक रोमांचक मैच में 30 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पहली बार हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकशान पर 148 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 127 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. यह भी पढ़ें: Pat Cummins Hat-Trick Video: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने ली लगातार दूसरी हैट्रिक, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी; यहां देखें पूरी लिस्ट
मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से गुलबदीन नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. बात दें की इस जीत के साथ अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 में पहली हार का सामना करना पड़ा. वहीं सुपर 8 के ग्रुप ए में अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर पहुंचीं चुकी है. जबकि ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दुसरे स्थान पर है.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 21 रन से हराया:
मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के खोकर 148 रन बनाए. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तरफ से सलामी जोड़ी ने एक शानदार शुरुवात दी. दोनों के 16 ओवर में 118 रनों की साझेदारी की. रहमानुल्लाह गुरबाज़ 60(49) और इब्राहिम जादरान 51(48) अर्ध शतकिय पारी खेली. हालांकि इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा. जबकि ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं एडम ज़म्पा को भी 2 विकेट मिले. बता दें की पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी दूसरी हैट्रिक लगाई. यह सिर्फ़ आठवीं बार था जब किसी गेंदबाज़ ने पुरुष टी20 विश्व कप में हैट्रिक पूरी की और पहली बार किसी खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 127 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शुरुवात कुछ खास नही रही. ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि कप्तान मिचेल मार्श 9 गेंदों में 12 रन बनाकर नवीन-उल-हक का शिकार हो गए. ग्लेन मैक्सवेल ने ने 59 रन बनाए जरुर लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला पाए. इस मैच में गुलबदीन नायब को प्लेयर ऑफ द चुना गया. नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई.