Pat Cummins Hat-Trick: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच के दौरान पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी दूसरी हैट्रिक लगाई. दरअसल, कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम और गुलबदीन नैब को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. कमिंस ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. इससे पहले कमिंस ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में हैट्रिक ली थी. यह भी पढ़ें: AFG vs AUS ICC T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 149 रनों का टारगेट, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने लगाया अर्धशतक
बता दें की यह सिर्फ़ आठवीं बार था जब किसी गेंदबाज़ ने पुरुष टी20 विश्व कप में हैट्रिक पूरी की और पहली बार किसी खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की.
टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस ने ली लगातार दूसरी हैट्रिक:
Consecutive #T20WorldCup hat-tricks 🤯
For the second time in just a matter of days, Pat Cummins celebrates an @MyIndusIndBank milestone 🔥 #AUSvAFG pic.twitter.com/AMCHgKllf1
— ICC (@ICC) June 23, 2024
Is there anything that this guy cannot do? 🤩
Back-to-back hattricks & #PatCummins enter the record books! 💪🏻
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AFGvAUS | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (available only in India) pic.twitter.com/2pi0X0ABHx
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2024
कमिंस से पहले पुरुष टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सात खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली है. ब्रेट ली ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लिया था. वहीं आयरलैंड के आल राउंडर कर्टिस कैंपर 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लिया था. श्रीलंका के टी20 टीम वर्तमन कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिया था. जबकि साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लिया था. यूएई के कार्तिक मयप्पन ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लिया था. इसके अलावा आयरलैंड के जोश लिटिल ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नूज़ीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लिया था.
बता दें की इस मैच में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकशान पर 148 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 127 रनों पर ढेर हो गई. जीत के लिए सिर्फ़ 149 रनों का बचाव करते हुए, गुलबदीन नैब ने अपने सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन किया.