दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे
एबी डी विलियर्स (Photo Credits: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आगामी बिग बैश लीग (Big Bash League) से हटने का फैसला किया है. पिछले महीने ऐसे संकेत आए थे कि डिविलियर्स ने बीबीएल में फिर से खेलने की इच्छा जताई है.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, डिविलियर्स ने अब खुद ही लीग के क्लबों से बता दिया है कि वह लीग में नहीं खेलने जा रहे हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 13 मैचों में 442 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- आईपीएल के बाद अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स इस लीग में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

इस बीच, सीए के टूर्नामेंट व लीग प्रमुख एंथनी एवेरार्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "एक क्लब में अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी, लेकिन अब पूरे सीजन के दौरान छह खिलाड़ियों को अनुबंधित और जरूरत के हिसाब से उन्हें रोटेट किया जा सकता है."