AB de Villiers का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे दोबारा वापसी

काफी लंबे अर्से से ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन उनको चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार यानी आज डी विलियर्स के बारे में बड़ा बयान जारी किया है.

ऐबी डिविलियर्स (Photo Credits : Getty Images)

जोहानसबर्ग, 18 मई: काफी लंबे अर्से से ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन उनको चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार यानी आज डी विलियर्स के बारे में बड़ा बयान जारी किया है. बताया जा रहा है कि डी विलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी करने का फैसला नहीं लिया है.

एबी डी विलियर्स ने साल 2018 में सबको चौकाते हुए अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. डी विलियर्स के इस निर्णय के बाद से अफ्रीकी बोर्ड कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2011 के बाद इस दिग्गज अफ्रीकी खिलाड़ी और उसकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी

बात करें एबी डी विलियर्स के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 191 पारियों में 50.7 की एवरेज से 8765 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 228 वनडे मैच खेलते हुए 218 पारियों में 53.5 की एवरेज से 9577 रन बनाए हैं. इन दोनों फॉर्मेट के अलावा उन्होंने 78 T20I मैच खेलते हुए 75 पारियों में 26.1 की एवरेज से 1672 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए भारत समेत इन टीमों ने किया अपने स्क्वाड में बदलाव, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की अपडेटेड सूची

NZ vs PAK Final ODI Tri-Series 2025 Live Streaming: ट्राई-सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Pakistan Beat South Africa, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें PAK बनाम SA मैच का पूरा हाइलाइट्स

\