Hardik Pandya Birthday Special: हार्दिक पांड्या के जीवन के ऐसे पल जब उन्हें झेलनी पड़ी भारी आलोचना, फैंस ने जमकर सुनाया खरी खोटी
Hardik Pandya (Photo: ANI)

Happy Birthday Hardik Pandya: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और यदि वे फिट हैं, तो वनडे और टी20 की प्लेइंग XI में उनकी मौजूदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती. अपने करियर में हार्दिक ने कई बार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम योगदान दिया है, जिसके कारण उन्हें बड़ी सफलता मिली है. हालांकि, उनके करियर में विवादों का भी हिस्सा रहा है. आइए,  इस आर्टिकल में जानते हैं वे 5 विवाद, जिनकी वजह से हार्दिक को भारतीय क्रिकेट फैंस से गालियाँ सुननी पड़ी थीं और आज भी वे ट्रोल होते हैं. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर जानें फर्श से अर्श तक की यात्रा के बारे में अनसुनी बातें, Net Worth समेत अन्य डिटेल्स

कॉफी विद करन(Coffee With Karan): 2019 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस शो में हार्दिक ने महिलाओं के प्रति विवादास्पद बयान दिए, जिसके चलते उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उनके बयान के लिए माफी मांगने के बाद भी फैंस का विरोध जारी रहा, जिसके परिणामस्वरूप बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

नस्लीय टिप्पणी: हार्दिक पांड्या पर एक मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था, जिसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए बैन किया गया. इसके अलावा, मोहम्मद शमी को अपशब्द कहने के कारण भी उनकी आलोचना हुई थी.

पैसे के लिए खेलने का आरोप: हार्दिक ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. सफलता के बाद उन पर पैसे के लिए खेलने का आरोप लगने लगा, यह दावा किया गया कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट की तुलना में आईपीएल को अधिक प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि वहां उन्हें ज्यादा पैसे मिलते हैं. यह आरोप उनके करियर में कई बार सामने आया, जैसे आईपीएल 2024 में उनकी वापसी.

हार्दिक पांड्या का तलाक: हाल ही में हार्दिक पांड्या की जिंदगी में कई मुश्किलें आईं. उनकी लव लाइफ ने उन्हें निराश किया, जब उन्होंने जुलाई 2024 में नताशा से आपसी सहमति से तलाक लिया. दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की. हार्दिक और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान, साल 2020 में शादी की थी, लेकिन बाद में उनके बीच की स्थिति ठीक नहीं रही, जिससे उनकी राहें अलग हो गईं. हालांकि, उन्होंने यह तय किया है कि वे अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश मिलकर करें.

मन मुताबिक फॉर्मेट का चुनाव: हार्दिक की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रही है. उन्हें अक्सर इंजरी के कारण टीम से बाहर रहना पड़ता है. वनडे विश्व कप 2023 से भी वे इंजरी के चलते बाहर रहे. हार्दिक एक सक्षम ऑलराउंडर हैं, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते. उन्होंने बीसीसीआई को बताया है कि उनकी बॉडी टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है, जिस कारण उनकी आलोचना होती है.

आईपीएल 2024: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2024 हार्दिक के लिए एक खास सीजन रहा. इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान की भूमिका संभाली. रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके कारण उन्हें कई क्रिकेट फैंस की आलोचना और मैदान पर हूटिंग का सामना करना पड़ा. हार्दिक के व्यवहार ने इस स्थिति को और बढ़ा दिया, जिससे वह विवादों के केंद्र में रहे.