5 Sixes In One over: 12 गेंदों में चाहिए थे 37 रन, फिर बल्लेबाज ने अगले ओवर में 5 छक्के जड़ मैच किया खत्म! देखें पूरा वीडियो
टीएनपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला नेल्लाई रॉयल किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच खेला गया. जहां नेल्लाई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.
TNPL Qualifier 2: टीएनपीएल 2023 (TNPL 2023) का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला नेल्लाई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) और डिंडीगुल ड्रैगंस (Dindigul Dragons) के बीच खेला गया. जहां नेल्लाई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. टीम के स्टार खिलाडी शिवम् सिंह का बल्ला फिर एक बार जमकर गरजा. उन्होंने 46 गेंद पर 76 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा भूपति कुमार ने 41 रन बनाए. वहीं, नेल्लाई रॉयल किंग्स की तरफ सें सोनू यादव ने 2 विकेट, संदीप वारियर, एम पोइयामोझी, लक्ष्य जैन को 1-1 विकेट मिला. यह भी पढ़ें: ‘Horse Between Two GOATS’ रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल द्रविड़ और रवि अश्विन के साथ अपनी तस्वीर की शेयर, कैप्शन के साथ देखें Photo
इसके बाद 186 रन का पीछा करने उत्तरी नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरुवात शांनदार रही है, कप्तान अरुण कार्तिक ने पहले ओवर में ही 16 रन बटोरे लिए, हाला की एक बड़ी पारी खेलने में न कामयाब रहे और 26 बनाकर आउट हो गए. उसके बाद उनके साथी सुगेनधीरन ने 24 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद गुरुस्वामी अजितेश ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन ठोक डाले.
देखें वीडियो:
उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 165 का रहा. उनके अलावा इस मैच में सबसे चर्चित खिलाड़ी ऋतिक ईश्वरन का बल्ला भी जमकर गरजा. उन्होंने 11 गेंदों में 39 रन बनाए और छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया और अजितेश का पूरा साथ दिया. इस मैच में जब नेल्लाई रॉयल किंग्स को 12 गेंदों में 37 रनों की जरुरत थी, उस समय इन दोनों खिलाडियों ने एक ओवर में 33 रन बटोरे, जिसकी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है नीचे आप देख सकते है.
इस मैच में ऋतिक ईश्वरन 11 गेंदों में 354.55 की स्ट्राइक रेट से 39 रनों की ताबतोड़ पारी खेली, जिसमे में 6 छक्के शामिल है और इस समय वह सोशल मीडिया पर काफी छाये हुए है और ऋतिक की उम्र भी अभी मात्र 21 साल है.