2023 Men’s FIH Hockey World Cup: कल होगा टीम इंडिया और स्पेन के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया ने लास्ट टाइम 1975 में सुरजीत सिंह रंधावा और अशोक कुमार के गोल की मदद से पाकिस्तान को 2-1 हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक अपने नाम किया था.
मुंबई: भारत (India) की मेजबानी में चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आयोजन कल यानी 13 से 29 जनवरी तक होगा. वर्ल्ड कप के 15वें एडिशन के मुकाबले ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेले जाएंगे. इस हॉकी वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला कल स्पेन (Spain) के साथ खेलेगी. इस वर्ल्ड कप में कुल 44 मैच खेल जाएंगे. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) संभाल रहे हैं.
टीम इंडिया हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत को 2018 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. वह चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन अपने मैदान पर करेगा. इससे पहले 1982 में मुंबई और 2010 में नई दिल्ली को मेजबानी मिली थी. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup Live Streaming: कल से शुरू होगा हॉकी वर्ल्ड कप, जानें भारत में कब कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट
टीम इंडिया और स्पेन के बीच मुकाबला 13 जनवरी शुक्रवार के दिन ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इनमें एफआईएच रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड की टीम भारत से ऊपर है. टीम इंडिया छठे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. स्पेन आठवें और वेल्स 15वें पायदान पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.
टीम इंडिया एयर स्पेन का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और स्पेन के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मैचों के आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ अभी तक कुल 33 मैच खेले हैं. वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज टीम इंडिया ने स्पेन को 13 बार शिकस्त दी है तो स्पेन ने भी टीम इंडिया को 13 बार हराया है. यानी दोनों टीमें 13-13 मैच जीती हैं. वहीं सात मुकाबले टीम इंडिया और स्पेन के बीच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. लास्ट टाइम दोनों टीमों का सामना अक्टूबर 2022 में प्रो लीग में हुआ था. यहां पहला मुकाबला टीम इंडिया ने शूटआउट में जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया और स्पेन दोनों की टीमें इस प्रकार हैं-
टीम इंडिया: पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्णा पाठक (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.
स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, जावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (गोलकीपर), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो.