नई दिल्ली: साल 2018 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इस साल हमें कई दिलचस्प मैच दखने के लिए मिले. इस दौरान कई बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी फीका रहा तो कई ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी. इस साल सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. गौरतलब है कि कोहली के नाम इस साल सबसे ज्यादा 1000 रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है. मगर वनडे में छक्के लगाने के मामले में वो इन पांच खिलाडियों से पीछे हैं.
आइए, हम आपको बताने जा रहा हैं कि इस साल कौन से वो पांच खिलाड़ी हैं जो इस साल के सिक्सर किंग हैं.
5-क्रिस गेल
बता दें कि विंडीज के नामी बल्लेबाज क्रिस गेल को अक्सर बड़े शाॅट के लिए जाना जाता है. कई बार उन्हें पिच पर ये कारनामा करते हुए देखा गया है. बता दें कि गेल ज्यादातर टी20 लीग खेलते हैं लेकिन इस साल इन्होंने वनडे में भी शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता है. गौरतलब है कि साल 2018 में गेल ने 9 वनडे मैच खेले हैं जिनमें इन्होंने कुल 307 रन बनाए हैं. वहीं अगर उनके सिक्स की बात की जाए तो आपको बता दें कि इन मैचों के दौरान गेल के बल्ले से 22 छक्के निकले हैं और इसी के साथ गेल इस साल सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़े: इन भारतीय युवा खिलाडियों के नाम रहा साल 2018, देश का नाम किया रौशन
4- ब्रेंडन टेलर
जिम्बाब्वे के टेलर ने इस साल 21 वनडे मैचों के दौरान 898 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस दौरान इन्होंने 22 छक्के मारे हैं और इसी के साथ साल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिस्ट में में चौथे स्थान पर हैं.
3-शिमरोन हेटमायर
विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाने वाले हेटमायर ने इस साल 18 वनडे मैच में 727 रनों का आंकड़ा छुआ है. बता दें कि इस दौरान इन्होंने 30 छक्के लगाए हैं और इसी के साथ हेटमायर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
2-जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर और महान बल्लेबाज बेयरस्टो ने इस साल वनडे में 22 मैचों में तकरीबन 1025 रन बनाए हैं. इस दौरान बेयरस्टो ने 31 छक्के जड़े और इसी के साथ जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
1-रोहित शर्मा
सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने इस साल वनडे में 19 मैचों में 1030 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने वनडे में 39 छक्के लगाए.