19 साल के केशव डबास ने नेट प्रैक्टिस में रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट कर सभी को चौंकाया, कोच रवि शास्‍त्री ने भी की तारीफ
केशव डबास (Photo Credit: Keshav Dabas Facebook)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी दमदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं. टीम इंडिया के इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस में ये दोनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें. रोहित शर्मा और शिखर धवन को दिल्ली के 19 साल के तेज गेंदबाज केशव डबास (Keshav Dabas) ने आसानी से आउट कर दिया. प्रैक्टिस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से केशव डबास सुर्खियों में हैं. केशव की इस गेंदबाजी को देखकर टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

दाएं हाथ के मीडियम पेसर केशव डबास प्रैक्टिस मैच के दौरान बॉलिंग कर रहे थे. नेट पर केशव डबास ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. 19 साल के केशव ने जल्दी ही रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट झटक लिया. रोहित बाहरी किनारा लगने के कारण आउट हुए तो वहीं शिखर धवन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20 Match 2019: रोहित शर्मा पहले T20 मुकाबले में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड.

अपनी इस कामयाबी पर केशव ने कहा, ''ये बहुत ही शानदार फीलिंग है. रोहित और शिखर जैसे बल्लेबाजों का विकेट लेने पर केशव काफी खुश नजर आए. अपनी बॉलिंग से केशव ने प्रैक्टिस मैच ने दौरान सभी को हैरान किया. रवि शास्त्री भी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित नजर आए. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने केशव से यह भी पूछा की वे किस क्लब के लिए खेलते हैं.

यह पहला मौका है, जब केशव को भारतीय क्रिकेटर्स को गेंदबाजी करने का मौका मिला है. पिछले साल एक मैच में उन्होंने अंडर-19 के लिए भी खेला था. केशव सुरिंदर खन्ना क्रिकेट एकेडमी के लिए खेलते हैं. जून में केशव के पिता का ब्रेन स्ट्रोक की वजह से देहांत हो गया था. केशव का कहना है कि अपनी गेंदबाजी को और निखार कर ही अपने परिवार के लिए कुछ कर सकते हैं.