IND vs BAN 1st T20 Match 2019: रोहित शर्मा पहले T20 मुकाबले में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 1st T20 Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज तीन नवंबर से पहले T20 मुकाबले के साथ दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है, जो इस प्रकार हैं-

1- T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम अबतक 98 मैच के 90 इनिंग्स में 2443 रन दर्ज हैं. वहीं टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 72 मैच के 67 इनिंग्स में 2450 रन दर्ज हैं. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा के बल्ले से रविवार को और आठ रन निकलते हैं तो वह एक बार फिर विराट कोहली को पछाड़कर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

2- 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अबतक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. वहीं कप्तान विराट कोहली ने यह कारनामा मैदान में 22 बार किया है. अगर रोहित शर्मा के बल्ले से कल एक और 50 प्लस का स्कोर निकलता है तो वह टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा ने अबतक 17 अर्द्धशतक और चार शतक लगाए हैं, वहीं कप्तान विराट कोहली ने 22 अर्द्धशतक जड़े हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट

3- 'हिटमैन' रोहित शर्मा कल मैदान में उतरते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सर्वाधिक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि शर्मा कल अपने T20 क्रिकेट करियर का 99वां मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे, वहीं धोनी ने भारत के लिए अबतक 98 मैच खेले हैं. फिलहाल दोनों खिलाड़ी 98-98 मैचों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं.

4- रविवार को मैदान में उतरते ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के 99 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि शाहिद अफरीदी ने 99 मैच के 91 इनिंग्स में 1416 रन बनाए हैं.

बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने इस T20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है. कोहली की जगह सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.