Women’s Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने खिताबी जीने का श्रेय गेंदबाजों को दिया

जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए. हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फील्डिंग बढ़िया रही, आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फील्डर को लगाना होता है. हमने ऐसा ही किया और इसका हमें लाभ मिला

कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सातवीं बार महिला एशिया कप खिताब जीतने के बाद कहा कि फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने पिच के मिजाज को सही पढ़ा और उसके हिसाब से फील्डरों को लगाया. यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की खास फोटो, एशिया कप के दो विजेता कप्तान और उपकप्तान की बताई समानताएं

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए. हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फील्डिंग बढ़िया रही, आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फील्डर को लगाना होता है. हमने ऐसा ही किया और इसका हमें लाभ मिला. हम स्कोरबोर्ड को देखे.

बिना अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे."

महिला एशिया कप विजेता भारतीय टीम को इस जीत के लिए 20,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया. खतरनाक गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह इस फाइनल की 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गई.

रेणुका ने मैच के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी. मैंने कोच के साथ मेहनत की. मैंने चीजों को सरल रखा और कुछ नया करने का प्रयास नहीं किया। पूरी टीम ने मेरा साथ दिया."

अपनी टीम की हार से निराश श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा, "हमारी टीम के लिए आज कठिन दिन था. फाइनल में हमने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं निराश हूं. अगले साल टी20 विश्व कप है और हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा. मैं अपने गेंदबाजों से प्रसन्न हूं. हमारे पास कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

Share Now

\