Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 3/189
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (132) रन की शतकीय पारी तथा उनकी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी टाइम तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए हैं.
चेन्नई, 13 फरवरी : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (132) रन की शतकीय पारी तथा उनकी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम (Chidambaram Stadium) में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी टाइम तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. चायकाल तक रोहित 178 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 132 और अजिक्य रहाणे 80 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 103 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी है. दूसरा सत्र पूरी तरह रोहित और रहाणे के नाम रहा और इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.
भारत ने पहले सत्र में लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बनाए थे और उसकी शुरुआत खराब रही थी. लेकिन दूसरे सत्र में रोहित ने अपनी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारते हुए संभाला. रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए संकट से उबारा. रोहित ने 80 तथा रहाणे ने पांच रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया. रोहित के करियर का यह सातवां शतक है और उन्होंने अपने सभी सात शतक भारत में ही जड़े हैं. यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में Rohit Sharma की आतिशी बल्लेबाजी, टेस्ट क्रिकेट करियर का लगाया 7वां शतक
रोहित के नाम देश में सात शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकार्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था. रोहित ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. अब उन्होंने नौ पारियों, 15 महीने के बाद पहला शतक लगाया है. चेन्नई में यह उनका पहला शतक है. इससे पहले भारत ने पहले सत्र में शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए.