IND vs NZ 1st ODI 2023: कप्तान रोहित शर्मा का खुलासा, हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में इस तेज गेंदबाज को मिलेगा मौका

कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को इस समस्या का हल निकालने के लिए भारतीय टीम में टीम में वापसी कराया गया है जो विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम तैयार करने में एक कदम होगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

भारतीय टीम लम्बे समय से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए तरस रही है लेकिन उठाने का मौका नहीं मिल रही है. इस बार भारत के लिए सुनहरा मौका है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हथियाने की क्योकि टूर्नामेंट की आयोजन भारतीय सरजमीं पर की जाएगी जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों को अपने घर में बेहतरीन खेल दिखा कर ट्रॉफी जितने का अच्छा मौका है जिसको ध्यान में रख कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सही सभी मैनेजमेंट टीम एक सटिक मजबूत और गहराई वाली टीम बनाने में लगे हुए है. वैसे खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए जा रहे है जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सके. बुधवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे हैदराबाद में खेलेगी. मंगलवार शाम को रोहित ने इशारा दिउया क  इस सीरीज के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर को भरपूर मौके दिए जाएंगे हालांकि शार्दुल के वनडे रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं हैं. लेकिन वे बल्लेबाजी भी कर सकते है. यह भी पढ़ें: हैदराबाद में कल खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, यहां जाने संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्तिथि में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग ग्यारह में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है. कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को इस समस्या का हल निकालने के लिए भारतीय टीम में टीम में वापसी कराया गया है जो विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम तैयार करने में एक कदम होगा.

कप्तान रोहित क्यों है शार्दुल के मुरीद

आज के तारीख में भारतीय टीम में नंबर 7 तक बल्लेबाज उपलब्ध है लेकिन उसके बाद कोई खिलाड़ी नहीं है जो विकट परिस्तितियो में बल्लेबाजी कर सके, और कप्तान इस कड़ी को ही जोड़ने के लिए शार्दुल ठाकुर को भारतीय प्लेइंग ग्यारह में जोड़ने को उत्सुक है. भारतीय टीम सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने को तैयार है. कप्तान रोहित ने कहा कि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को खेलना चाहते हैं. जहां नंबर 8 और 9 पर बल्लेबाज नहीं होना हमारे लिए एक चुनौती है, हम ऐसे एक गेंदबाज की तलाश कर रहे है जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके. इसलिए शार्दुल को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है. जो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है.

भारत को बल्लेबाजी में गहराई की जरूरत

कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप पुरे भारत में अलग अलग परिस्तितियो में खेलेगी जिसको ध्यान में रखकर हमें टीम को तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि हम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं. सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो धुआधार बल्लेबाजी कर सकते हैं – अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज खान और रविंद्र जडेजा. भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव के बारे में कहां कि ये खिलाड़ी हमें गहराई दे सकते हैं हम जिसकी तलाश कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 5th T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Gold Rate Today, January 29, 2026: आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड; जानें अपने शहर का भाव

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\