BJP सांसद गौतम गंभीर के पिता की कार हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एक एसयूवी कार उनके राजिंदर नगर के आवास के बाहर से चोरी हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

गौतम गंभीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली, 29 मई: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिता की एक एसयूवी कार उनके राजिंदर नगर के आवास के बाहर से चोरी हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर (Deepak Gambhir) की सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यून शुक्रवार तड़के चोरी हुई.

मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कहा- खिलाड़ियों और बाकी सभी लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहना पड़ेगा

डीसीपी सेंट्रल संजय भाटी ने आईएएनएस को बताया, "कल लगभग 3:30 बजे उक्त कार घर के सामने खड़ी थी और सुबह पता चला कि वही चोरी हो गई. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी है और उनकी छानबीन की जा रही है."

Share Now

\