Pro Kabaddi League 2019: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 48-17 से दी शिकस्त

कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना पदार्पण मैच खेल रहे मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श के शानदार सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में शानदार विजयी शुरुआत की. बंगाल ने इस मैच में 31 प्वाइंट्स से जीत दर्ज की जोकि पीकेएल के इतिहास में बंगाल की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

Pro Kabaddi League 2019: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 48-17 से दी शिकस्त
बंगाल वॉरियर्स (Photo Credits: prokabaddi.com)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना पदार्पण मैच खेल रहे मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श के शानदार सुपर-10 के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में बुधवार को यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में शानदार विजयी शुरुआत की. बंगाल ने इस मैच में 31 प्वाइंट्स से जीत दर्ज की जोकि पीकेएल के इतिहास में बंगाल की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

नबीबक्श के 10 अंकों के अलावा मनिंदर सिंह ने नौ और बलदेव सिंह ने सात प्वाइंट्स हासिल किए. बंगाल की टीम मैच के पहले हाफ तक 17-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 48-17 से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi 2019 Time Table and Schedule: यहां पढ़ें प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का पूरा शेड्यूल

गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने रेड से 24, टैकल से 14, आलआउट से आठ और दो अतिरिक्त अंक जुटाए. यूपी के लिए मोनू गोयत ने छह अंक लिए. टीम को रेड से से 10, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक मिले.


संबंधित खबरें

Pro Kabaddi 2024: प्रो कबड़्डी फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, जीता पहला खिताब, डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन

Pro Kabaddi 2024: पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 41-37 से दी करारी शिकस्त, प्लेआफ में बनाई जगह

Google Year in Search 2024: IPL से लेकर बीजेपी, इलेक्शन रिजल्ट और रतन टाटा; इस साल भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए ये टॉपिक

Top Sports Google Search 2024: आईपीएल बना भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्पोर्ट्स इवेंट, देखें टॉप 5 टूर्नामेंट की सूची

\