BCCI Selection Committee: आकाश चोपड़ा को फैन ने दी सलाह, बदले में मिला मजेदार जवाब, देखें Tweet

आकाश आप अप्लाई कर सकते हैं. कॉमेंट्री में आप जो भी बिंदु रखते हैं आप टीम चुनते समय ध्यान में रख सकते हैं और उसके आधार पर आप एक बेहतर टीम चुन सकते हैं. जिसके बाद उन्होंने खुबसूरत रिप्लाई कि उन्होंने कहा कि किसी दिन यह जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात होगी लेकिन मेरे लिए अभी नहीं क्योकि अभी वे कमेंट्री पर फोकस कर रहे है.

आकाश चोपड़ा ( Photo credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने चयनित पदों के लिए नए सिरे से आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके तहत आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma कर रहे वापसी की पूरी तैयारी, जमकर बहा रहे पसीना, देखें Photo

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है. अब देखना यह होगा कि कौन से पूर्व क्रिकेटर इसके लिए आवेदन करते हैं. बीसीसीआई की घोषणा के बाद एक प्रशंसक ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने को कहा.

एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट में लिखा- आकाश आप अप्लाई कर सकते हैं. कॉमेंट्री में आप जो भी बिंदु रखते हैं आप टीम चुनते समय ध्यान में रख सकते हैं और उसके आधार पर आप एक बेहतर टीम चुन सकते हैं. जिसके बाद उन्होंने खुबसूरत रिप्लाई कि उन्होंने कहा कि किसी दिन यह जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात होगी लेकिन मेरे लिए अभी नहीं  क्योकि अभी वे कमेंट्री पर फोकस कर रहे है.

ट्वीट देखें:

Share Now

संबंधित खबरें

\