पीवी सिंधु ने महिलाओं के सम्मान में दिया बड़ा बयान, कहा- भारत में वास्तव में महिलाओं की इज्जत करने वाले कम हैं

भारत के दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने शनिवार को एक प्रोग्राम में बात करते हुए कहा कि विदेशों में मैंने देखा है की वहां के लोग महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, जिसे देखकर बहुत खुशी होती है.

पीवी सिंधु (Photo Credit: ANI)

भारत के दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) ने शनिवार को एक प्रोग्राम में बात करते हुए कहा कि विदेशों में मैंने देखा है की वहां के लोग महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, जिसे देखकर बहुत खुशी होती है. वहीं पीवी सिंधु ने आगे कहा कि भारत में, लोग कहते हैं कि 'हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए' लेकिन जो वास्तव में महिलाओं की रिस्पेक्ट करते हैं वो बहुत रेयर हैं.

पीवी सिंधु विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तथा भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं. इससे पहले वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय सर्किट में, सिंधु कोलंबो में आयोजित 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही हैं.

यह भी पढ़ें- Watch Video: भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा ने वृद्ध अवतार में इस तरह बच्चों को किया अचंभित

पीवी सिंधु ने वर्ष-2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज के एकल वर्ग में रजत पदक जीता. वे इसी वर्ष मेक्सिको में आयोजित जूनियर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। 2010 के थॉमस और यूबर कप के दौरान वे भारत की राष्ट्रीय टीम की सदस्य रही.

Share Now

\