पीवी सिंधु चीन ओपन से हुई बाहर, पाई यू पो ने हराया
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को यहां जारी चीन ओपन से बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट के पहले ही दौर में ही वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधु को 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी.
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को यहां जारी चीन ओपन से बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट के पहले ही दौर में ही वर्ल्ड रैंकिंग में 42वें पायदान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो ने सिंधु को 21-13, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी. तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु को मात देने के लिए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 74 मिनट का समय लिया.
सिंधु इससे पहले, कोरिया और डेनमार्क में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
इस साल स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.
संबंधित खबरें
Japan Para Badminton International 2024: सुकांत कदम ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीता स्वर्ण और रजत पदक, भारतीय शटलर तरुण को हराया
Commonwealth Games 2026: राष्ट्रमंडल खेल से बैडमिंटन को बाहर किए जाने पर परुपल्ली कश्यप का बयान, कहा- यह बहुत अजीब फैसला
Commonwealth Games 2026: हॉकी, क्रिकेट, कुश्ती, बैडमिंटन, स्क्वैश और टेबल टेनिस ग्लासगो में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर
17 September History: रियो ओलंपिक के अगले ही साल जब पीवी सिंधु ने कायम की थी भारतीय बैडमिंटन में नई मिसाल
\