Badminton at Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने जूलियन कैरेगी को हराया, अश्विनी और तनीषा की लगातार दूसरी हार

ओलंपिक में पदार्पण कर रहे भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर सोमवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हरा दिया लेकिन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी लगातार दूसरी हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर है.

Photo Credit: X

Badminton at Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदार्पण कर रहे भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर सोमवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हरा दिया लेकिन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी लगातार दूसरी हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर है. लक्ष्य ने ग्रुप के अपने पहले मैच में रविवार को केविन कोर्डन को हराया था लेकिन गुआटेमाला के खिलाड़ी के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया. इस तरह ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती की है जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे.

भारत के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरेगी को 43 मिनट में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी. विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 31 जुलाई को इंडोनेशिया के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे. यह मुकाबला ग्रुप एल से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा क्योंकि अभी क्रिस्टी और लक्ष्य दोनों ने ही एक-एक मैच जीता है जबकि कैरेगी अपने दोनों मुकाबले हारकर बाहर हो चुके हैं. महिला युगल में अश्विनी और तनीषा को ग्रुप सी में जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा की दुनिया की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने 48 मिनट चले मुकाबले में 21-11, 21-12 से हराया. इससे पहले कल भारत की यह जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 18-21, 10-21 से हार गई थी. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन हैं अर्जुन बाबूता, जो ओलंपिक इतिहास में चौथे स्थान पर रहने वाले बने तीसरे भारतीय निशानेबाज

दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी अश्विनी और तनीषा फिलहाल ग्रुप में जापान और कोरिया की जोड़ी के बाद तीसरे स्थान पर हैं. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. कैरेगी के खिलाफ लक्ष्य से आसान जीत दर्ज करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बेल्जियम के खिलाड़ी से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, विशेषकर पहले गेम में. लक्ष्य ने काफी सहज गलतियां भी की जिससे उनकी राह मुश्किल हुई. उन्होंने कई शॉट नेट पर और बाहर मारकर अंक गंवाए. कैरेगी ने पहले गेम में लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी लेकिन भारतीय खिलाड़ी महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखकर जीत दर्ज करने में सफल रहा. राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद कुछ सहज गलतियां की जिससे कैरेगी 8-5 से बढ़त बनाने में सफल रहे. लक्ष्य ने इस दौरान कुछ शॉट बाहर मारे जबकि कैरेगी के क्रॉस कोर्ट स्मैश भी दमदार थे.

बेल्जियम का खिलाड़ी क्रॉस कोर्ट स्मैश से अंक जुटाकर ब्रेक तक 11-8 से आगे रहा. लक्ष्य ने वापसी करते हुए 8-12 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 11-12 किया. उन्होंने कैरेगी को लगातार दबाव में रखा और स्कोर पहले 14-15 और फिर 16-17 करने में सफल रहे. भारतीय खिलाड़ी ने अंतत: 18-18 के स्कोर पर बराबरी हासिल की. लक्ष्य ने कैरेगी के शॉट बाहर मारने पर 20-19 के स्कोर पर गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर दमदार स्मैश के साथ पहला गेम 22 मिनट में अपने नाम किया. दूसरे गेम में लक्ष्य शुरुआत से ही हावी रहे। उन्होंने 7-2 की बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-4 से आगे थे. कैरेगी ने ब्रेक के बाद स्कोर 10-14 किया लेकिन लक्ष्य ने 20-14 के स्कोर पर छह मैच प्वाइंट हासिल किए और कैरेगी ने अगले ही अंक पर बाहर शॉट मारकर गेम और मैच लक्ष्य की झोली में डाल दिया. अश्विनी और तनीषा की जोड़ी जापान की जोड़ी के खिलाफ हार के बाद काफी निराश दिखी.

अश्विनी ने मुकाबले के बाद कहा ,‘‘ यह हार निराशाजनक है क्योंकि यही एक जरिया था जिससे क्वार्टर फाइनल की राह बनती. जापानी टीम काफी मजबूत थी जिन्हें हम अच्छी चुनौती नहीं दे सके. हमें एक और मैच खेलना है और उम्मीद है कि वह जीत सकेंगे.’’ अब आखिरी ग्रुप मैच में अश्विनी और तनीषा का सामना आस्ट्रेलिया की सेतियाना मोपासा और एंजेला यू से होगा. भारतीय जोड़ी जापानी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शुरू ही से दबाव में दिखी. जापानी जोड़ी ने शुरू में ही 4-0 से बढत बना ली. अनुभवी अश्विनी ने अंक बनाकर अंतर 2-7 का किया .

इसके बाद से हालांकि मुकाबला एकतरफा ही रहा और जापानी खिलाड़ी अपनी बढत पुख्ता करते रहे. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी दबाव में रही. इस बीच तनीषा की ऊंगली में चोट लग गई और उसे उपचार कराना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक बनाये लेकिन जापानी जोड़ी ने नौ मैच प्वाइंट के साथ मैच अपने नाम कर लिया. तनीषा ने कहा ,‘‘ हम सर्वोच्च स्तर पर खेल रहे हैं और इस अनुभव से मेरा आत्मविश्वास बढा है. यहां इतने लोगों के सामने खेलने के लिये काफी हिम्मत और आत्मविश्वास चाहिये. उम्मीद है कि हम अगला मैच जीत सकेंगे .’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming In India: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\