Malaysia Masters 2024: मलेशिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में पहुंची पीवी सिंधु, स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमूर को दी मात

दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमूर को बुधवार को सीधे गेमों में हराकर मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने विश्व की 22वें नंबर की स्कॉटलैंड की खिलाड़ी को 21-17, 21-16 से हराया. सिंधु 2013 और 2016 में मलेशिया मास्टर्स खिताब जीत चुकी हैं.

PV Sindhu (Photo Credit: @toisports)

कुआलालम्पुर, 22 मई: दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमूर को बुधवार को सीधे गेमों में हराकर मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने विश्व की 22वें नंबर की स्कॉटलैंड की खिलाड़ी को 21-17, 21-16 से हराया. सिंधु 2013 और 2016 में मलेशिया मास्टर्स खिताब जीत चुकी हैं. यह भी पढ़ें: Archery World Cup Second Stage: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुचीं, कांस्य पदक से चूकी पुरूष कंपाउंड टीम

28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का वर्ष का यह सातवां टूर्नामेंट है. वह फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में चोटिल होने के बाद से कोर्ट पर लौटी हैं. उन्होंने पेरिस ओलम्पिक की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हाल में उबेर कप और थाईलैंड ओपन में हिस्सा नहीं लिया था.

मिश्रित युगल में बी. सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने हांगकांग की लुई चुन वेई और फू ची यान को 21-15, 12-21, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया;

 

Share Now

\