Canada Open 2023: लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन बैडमिंटन 2023 का खिताब, फाइनल में चीनी शटलर ली शी फेंग को दी मात

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है.

Lakshya Sen (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली, 10 जुलाई: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर को जन्मदिन पर युवराज सिंह दी बधाई, लिखा "आपका वर्ष अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और सफलता से भरा हो"

यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था. वर्तमान में दुनिया में 19वें नंबर के खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में विश्‍व के चौथे नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को और सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें नंबर के जापान के केंटो निशिमोतो को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Share Now

\