Asian Championship: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम का एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्का, क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया
Indian men's table tennis team (Photo Credit: Khel Now/Twitter)

प्योंगयांग (दक्षिण कोरिया), चार सितंबर: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3 . 0 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया . अनुभवी शरत कमल और इजाक क्वेक के बीच पहला एकल रोमांचक रहा जिसमें शरत ने 11 . 1, 10 . 12, 11 . 8, 11 . 13, 14 . 12 से जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Became Father: जसप्रित बुमराह को हुआ लड़का, सोशल मीडिया पर साझा की खबर

जी साथियान ने इसके बाद यू एन कियोन पांग को 11 . 6, 11 . 8, 12 . 10 से हराकर भारत को 2 . 0 की बढत दिलाई. भारत के सर्वोच्च 61वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी हरमीत देसाई ने झे यू क्लारेंस च्यू को 11 . 9, 11 . 4, 11 . 6 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त भारत का सामना अब ईरान या चीनी ताइपै से होगा. पुरूष टीम ने दो साल पहले दोहा में कांस्य पदक जीता था.

लंबे समय बाद शरत और साथियान ने एकल रैंकिंग में शीर्ष सौ में जगह बनाई है. उनका लक्ष्य इसमें और सुधार करने का होगा. महिला क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत को जापान ने 3 . 0 से हराया. दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी मिमा इतो ने अहिका मुखर्जी को पहले एकल में 11 . 7,15 . 13, 11 . 8 से हराया.

वहीं दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हिना हयाता के हाथों 7 . 11, 9 . 11, 11 . 9, 3 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी. सुतीर्था मुखर्जी को 14वीं रैंकिंग वाली मियू हिरानो न 7 . 11, 11 . 4, 11 . 6, 11 . 5 से मात दी. अब भारतीय टीम पांचवें से आठवें स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला खेलेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)