ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द
T20 विश्व कप 2022 (Source: ICC)

मेलबर्न, 28 अक्टूबर : टी20 विश्व कप पर बारिश का साया बना हुआ हैं. शुक्रवार के दोनों मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिए गए. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप एक का मुकाबला बारिश के कारण मैदान गीला और असुरक्षित होने के कारण रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन मैचों से 3-3 अंक हैं और वे तालिका में नेट रन रेट के आधार पर क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपने शेष दो मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलना है जबकि इंग्लैंड का मुकाबला ग्रुप टॉपर न्यूजीलैंड और श्रीलंका से होना है. यह भी पढ़ें : PKL: राम मेहर सिंह बोले, कोच हमेशा चाहते हैं कि उनकी टीम में सुधार हो

इससे पहले सुबह के मुकाबले में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच का मैच बिना टॉस के ही बारिश के कारण समाप्त हो गया. दोनों टीमों को एक अंक-अंक मिला. आयरलैंड अब ग्रुप एक की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. वहीं अफगानिस्तान के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए और वे अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर हैं. अब यहां से आयरलैंड और अफगानिस्तान दोनों के पास लीग स्टेज में दो मुकाबले बचे हैं.