जकार्ता: भारतीय जूडो एथलीट हर्षदीप सिंह 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को पुरुषों की 81 किलोग्रांम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए. हर्षदीप इस स्पर्धा में तीन बार पेनाल्टी मिलने के कारण एलिमिनेट हो गए और उनके प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के सेंग्सु ली ने 10-0 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
सेंग्सु ने इप्पोन वर्ग में भारतीय खिलाड़ी हर्षदीप के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसी बढ़त को बनाते हुए उन्होंने हर्षदीप को हरा दिया. इससे पहले आज सुबह गुरुवार को पुरुषों की 81 किलोग्राम स्पर्धा में हर्षदीप ने अंतिम-32 दौर में श्रीलंका के रजीथा पुष्प कुमार को 10-0 से मात दी.
भारतीय खिलाड़ी ने इप्पोन वर्ग में ही एक अंक हासिल कर अच्छी बढ़त बना ली थी. इसके बाद वजारी और युको में दोनों को एक भी अंक हासिल नहीं हुए.
Day 12 (Thursday) Medal Events Lineup:
M & W 1500m Final
M & W 4X400 Relay Final
Men's 5000m Final
Women's Discus throw Final
Men's 50m Walk
Besides:
Men's Hockey Semis Vs Malaysia
Table Tennis M & W Singles
Kurush
Canoe/Kayak Sprint
Judo #AsianGames2018
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 29, 2018
श्रीलंका के जूडो खिलाड़ी रजीथा को पेनाल्टी भी लगी और ऐसे में हर्षदीप ने जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना दक्षिण कोरिया के सेंग्सु ली से गुरुवार को ही होगा. बुधवार को भारत को दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक हासिल किए.
50 किमी पैदलचाल स्पर्धा से बाहर संदीप
भारतीय एथलीट संदीप कुमार एशियाई खेलों में गुरुवार को पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा से बाहर हो गए. संदीप को इस स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दिया गया और इस कारण वह इस स्पर्धा से बाहर हो गए. भारत के लिए इस स्पर्धा में संदीप एकमात्र उम्मीद थे और उनके बाहर होने के साथ ही इस स्पर्धा में देश के लिए पदक की उम्मीद भी समाप्त हो गई है.