जकार्ता: भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. दिव्या ने कांस्य पदक के मैच में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से मात देकर तकनीकी दक्षता के आधार पर मात देते हुए अपने पहले ही एशियाई खेलों में पदक जीता. दिव्या को मंगोलिया की पहलवान तुमेनटसेटसेग शारखु ने क्वार्टर फाइनल में 11-1 से मात दी थी.
क्वार्टर फाइनल में हार के बाद दिव्या का स्वर्ण जीतने का सपना टूट गया था लेकिन उन्हें कांस्य पदक का मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने बाजी मारी.
#AsianGames2018 : Wrestler Divya Kakran wins Bronze medal in Women's 68kg freestyle wrestling. pic.twitter.com/FKuonQjs6f
— ANI (@ANI) August 21, 2018
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिव्या के इस पदक को जीतने को लेकर ट्वीट करके बधाई दी है
FANTASTIC MATCH, Divya Kakran! The star athlete has won a 🥉 in #AsianGames2018 68 kg Freestyle Wrestling.
Her medal is a testament to her relentless hard work & determination. Exceptional performance! #IndiatAtAsianGames pic.twitter.com/dL4UsBlxUz
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 21, 2018
बता दें कि वर्तमान समय में दिव्या काकरान अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. उनकी मां पहलवानों के लिए कपड़े सिलती हैं और वे कपड़े उसके पिता सूरज काकरान बेचते हैं. दिव्या 10 साल की उम्र से ही लड़कों के साथ पहलवानी करती आ रहीं है.