Asian Games 2018: वुशु में भारत को मिले 4 कांस्य पदक, भारत के खाते में 15 पदक

बता दें कि संतोष को सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम के ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में जगह नहीं बना पाने के संतोष कुमार को ब्रॉन्ज मेडल ही मिला.

Asian Games 2018: वुशु में भारत को मिले 4 कांस्य पदक, भारत के खाते में 15 पदक
वुशु में भारत को मिले 4 कांस्य पदक (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनाबोत ने 18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन बुधवार को 25 मिटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  दूसरी तरफ 18वें एशियन गेम्स में भारत को वुशू के अलग-अलग इवेंट में 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. भारतीय खिलाड़ी संतोष कुमार ने पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत की एक और वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने भी 60 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. जबकि सूर्य भानु प्रताप को 60 किलोग्राम इवेंट में और नरेन्‍द्र ग्रेवाल को 65 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बता दें कि संतोष को सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम के ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में जगह नहीं बना पाने के संतोष कुमार को ब्रॉन्ज मेडल ही मिला. यह भी पढ़े-Asian Games 2018: भारत की शूटर बेटी सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के खाते में हुए 11 मेडल

रोशिबिना को सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग काई ने 1-0 से मात देकर फाइनल में जाने से रोक दिया और इसी कारण भारतीय खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. रोशिबिना ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया था. उम्मीद थी कि वह फाइनल में जगह बनाकर कम से कम ब्रॉन्ज लेकर लौटेंगी लेकिन उनके साथ विफलता लगी.

सूर्य भानु प्रताप को 60 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में ईरान के एरफान ने 2-0 से हरा दिया. वहीं 65 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में नरेन्‍द्र ग्रेवाल को ईरान के जाफरी ने 2-0 से हराकर फाइनल की उम्‍मीदों को तोड़ दिया. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को 21-0 से रौंदा

ज्ञात हो कि भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में भाग नहीं लेंगी. दीपा लंबे समय से चोट की वजह तकलीफ में हैं और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में वो हिस्सा नहीं ले पाईं थी.


संबंधित खबरें

ENG vs IND, 2nd Test Series 2025: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट, एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश डाल सकती है टीम इंडिया की जीत पर पानी

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? बर्मिंघम में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के पांचवें दिन ये टीम बनी फेवरेट

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 5: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन, इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे बस ये काम

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिएटल ओकार्स को 51 रन से दी करारी शिकस्त

\