Asian Championship Rifle/Pistol 2024: शूटिंग में अर्जुन चीमा और रिदम सांगवान ने जीता रजत पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में वियतनाम की जोड़ी से मिली हार
अर्जुन चीमा और रिदम सांगवान (Photo Credit: @SportsArena1234)

Asian Championship Rifle/Pistol 2024: भारत के निशानेबाज अर्जुन चीमा और रिदम सांगवान को एशियन में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में वियतनाम के फाम क्वांग हुय और त्रिन्ह थु विन्ह के हाथों 11-17 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2024. इससे पहले दिन में भारत के रुद्राक्ष पाटिल और मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

देखें ट्वीट: