अर्शदीप सिंह भारत के गौरव, हर भारतीय उनके साथ खड़ा है: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुग ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ‘‘भारत का गौरव’’ करार दिया और कहा कि हर भारतीय उनके साथ खड़ा है
छह सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुग ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ‘‘भारत का गौरव’’ करार दिया और कहा कि हर भारतीय उनके साथ खड़ा है. चुग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय द्वारा अर्शदीप सिंह के पेज पर झूठी जानकारी प्रकाशित करने के लिए विकिपीडिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी स्वागत किया. सिंह ने दुबई में रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के रोमांचक टी-20 मैच में एक अहम कैच छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: क्रिकेट में रैना का योगदान अमूल्य - शुभमन गिल
कैच छोड़ने के बाद उनके विकिपीडिया पेज पर उनसे संबंधित जानकारी को बदल दिया गया और उनका संबंध अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन से बताया गया, चुग ने कहा, ‘‘अर्शदीप भारत के गौरव हैं। वह पंजाब के उभरते खिलाड़ी हैं और हर भारतीय उनके साथ खड़ा है। उनके खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.’’
अर्शदीप के समर्थन पर ट्विटर पर ‘‘आई स्टैंड विद अर्शदीप’’ अभियान भी चलाया गया. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)