पिछले कुछ समय से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच खटास की खबरें काफी सुर्खियां बना रही हैं. खबरों के मुताबिक वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच कई मामलों पर एक मत नहीं था. विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा चाहते थे कि सेमीफाइनल (Semifinal) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दिया जाए. लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिला. इसके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी विश्व कप के ज्यादा मौके ना दिए जाने से रोहित नाखुश थे. जबकि जडेजा ने ही सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया था. इस दौरान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) से जडेजा हौसला बढ़ाते नजर आ रहे थे. हालंकि इन दोनों ने ही इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है.
लेकिन अब विराट और रोहित के बीच दुश्मनी की इन खबरों में एक और खबर शामिल हो गई हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार नाराज रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद अब अनुष्का शर्मा को भी सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया है. रोहित की लिस्ट में कही भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि विराट और अनुष्का अब भी रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर बातें करते हुए
View this post on Instagram
खबर के मुताबिक रोहित और विराट के बीच तकरार का पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब रोहित ने अपने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन के साथ मिलकर उस मैनेजमेंट कंपनी को छोड़ दिया जिससे विराट कोहली जुड़े हैं. हालांकि वर्ल्ड कप तक इनके बीच ऐसी खबर सामने नहीं आई थी.