44th Chess Olympiad: हंपी-वैशाली के शानदार प्रदर्शन से भारत ने महिला वर्ग में जॉर्जिया पर जीत दर्ज की

कोनेरू हम्पी के मामल्लापुरम, तमिलनाडु में चल रहे 44वें शतरंज ओलम्पियाड में बुधवार को महिलाओं के सर्किट की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाना डेजाग्निडेज को मात देने के साथ भारत ए ने महिलाओं के वर्ग के छठे राउंड में तीसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की है.

वैशाली-हंपी (Photo Credits Twitter)

44th Chess Olympiad: कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) के मामल्लापुरम, तमिलनाडु में चल रहे 44वें शतरंज ओलम्पियाड में बुधवार को महिलाओं के सर्किट की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाना डेजाग्निडेज को मात देने के साथ भारत ए ने महिलाओं के वर्ग के छठे राउंड में तीसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की है. हम्पी के अलावा, आर वैशाली (R Vaishali) ने भी लीला जावाशिविली को एकतरफा मुकाबले में मात दी, वहीं तानिया सचदेव और हरिका द्रोनावल्ली के ड्रा से भारत को जीत दर्ज करने में सहायता मिली.

हम्पी ने कहा, “मैं प्रतिस्पर्धा के इस चरण में पदक के बारे में नहीं सोच रही हूं, क्योंकि हमें अभी यूक्रेन के अलावा कई अच्छी टीमों के साथ खेलना है. हमारी टीम भावना ऊंची है, जब भी जीत की जरूरत होती है तो हमेशा टीम का कोई न कोई खिलाड़ी आगे आता है. उन्होंने कहा, “मैं ढाई साल के बाद खेल रही हूं और वास्तव में शुरुआती कुछ मैचों में संघर्ष करना पड़ा. आज भी मेरा मैच खासा लंबा चला. यह भी पढ़े: 44th Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाली टीमों का भारत आना शुरू हुआ

भारत और जॉर्जिया के साथ संयुक्त रूप से मौजूद रोमानिया ने यूक्रेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला, जबकि अजरबेजान ने कजाखस्तान को 3-1 से मात दी: वहीं पोलैंड ने सर्बिया को 4-0 से हरा दिया.

वहीं डी गुकेश ने एक बार फिर से शानदार जीत दर्ज की: उनकी यह लगातार छठी जीत रही, लेकिन उनके प्रयास बेकार चले गए और भारत बी टीम ओपन वर्ग में आर्मेनिया से 1.5-2.5 से हार गई .निहाल सरीन ने ड्रा खेला, वहीं अधिबान बी और रौनक साधवानी अपने-अपने मैच हार गए

दूसरी तरफ, भारत सी ने लिथुआनिया पर 3.5-1.5 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त भारत ने उज्बेकिस्तान के साथ 2-2 से ड्रा खेला।

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: क्या GM हरिका द्रोणावल्ली 2025 FIDE वुमेन्स वर्ल्ड कप के दौरान प्रेग्नेंट थीं? जानिए महिला शतरंज खिलाड़ी के बारे में उड़ रही अफवाह की सच्चाई

FIDE World Cup and World Chess Championship Difference: जानिए FIDE वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में क्या है फर्क? दिव्या देशमुख के ग्रैंडमास्टर बनने पर PM मोदी की बधाई को नेटिज़न्स ने क्यों लिया आड़े हाथ

List of Female Grandmasters in India: दिव्या देशमुख समेत इन भारतीय महिलाओं ने जीता शतरंज का सबसे बड़ा खिताब FIDE वूमेन्स चेस वर्ल्ड कप, यहां देखिए भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर्स की लिस्ट

Who Is Divya Deshmukh? कौन हैं दिव्या देशमुख? जानिए भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर के बारे में सबकुछ, जिन्होंने 2025 में 19 वर्ष की उम्र में जीता FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप

\