National Boxing Championship 2025: ग्रेटर नोएडा में 21 मार्च से शुरू होगी महिलाओं की राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 21 से 27 मार्च तक 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश की लगभग 300 शीर्ष महिला मुक्केबाज राष्ट्रीय गौरव के लिए रिंग में उतरेंगी. उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित यह चैंपियनशिप 2023 में सफलतापूर्वक आयोजित पिछले संस्करण के बाद फिर से इसी स्थान पर हो रही है. यह टूर्नामेंट वर्ल्ड बॉक्सिंग और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) की प्रतियोगिता गाइडलाइंस के तहत आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 1984 से 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मी मुक्केबाज भाग ले सकती हैं.

प्रत्येक राज्य संघ अधिकतम 10 मुक्केबाजों को प्रतियोगिता में उतार सकता है. प्रविष्टियों की संख्या 10 मार्च तक दर्ज कराई जा सकती है, जबकि अंतिम नामांकन की पुष्टि 15 मार्च तक की जानी आवश्यक है.

टूर्नामेंट की शुरुआत 20 मार्च को प्रतिभागियों के आगमन, ड्रॉ और तकनीकी बैठक के साथ होगी. 21 से 24 मार्च तक प्रारंभिक दौर आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद 25 मार्च को क्वार्टरफाइनल, 26 मार्च को सेमीफाइनल और 27 मार्च को बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के महासचिव हेमंता कुमार कलिता ने कहा, “एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप भविष्य के चैंपियनों को उभरने का मंच प्रदान करती है. इस बार यह चैंपियनशिप ओलंपिक की नई तैयारी चक्र की पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इससे अगले तीन वर्षों के लिए प्रतिभाशाली मुक्केबाजों की पहचान और उनके प्रशिक्षण की दिशा तय होगी.”

प्रतियोगिता में तीन-राउंड का प्रारूप अपनाया जाएगा, जहां प्रत्येक बाउट तीन मिनट के तीन राउंड की होगी, जिनके बीच एक मिनट का विश्राम समय रहेगा. स्कोरिंग प्रणाली 'टेन-पॉइंट-मस्ट' प्रणाली पर आधारित होगी और सभी मुकाबले वर्ल्ड बॉक्सिंग टेक्निकल एवं प्रतियोगिता नियमों के अनुरूप होंगे. प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मुक्केबाज का प्रतिदिन वजन किया जाएगा.

इस टूर्नामेंट में 300 मुक्केबाजों के अलावा 100 से अधिक कोच और सहायक स्टाफ के साथ 60 तकनीकी अधिकारी भी शामिल होंगे, जिससे यह एक उच्च स्तरीय मुक्केबाजी आयोजन बनेगा.

गत विजेता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) इस बार भी अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगा. पिछले संस्करण में आरएसपीबी ने पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने हरियाणा को आठ अंकों से पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था. हरियाणा ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

यह चैंपियनशिप भारतीय महिला मुक्केबाजी के नए सितारों के उभरने और उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.