Pakistan: गुस्से में इमरान खान के समर्थक, विरोध प्रदर्शन के बीच इस्लामाबाद में लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद
इमरान पर गोलीबारी के विरोध में पाकिस्तान के छोटे-बड़े सभी शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान सरकार की सिफारिशों पर इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर रैली में गोली चलाई गई, जिसमें उनके पैर में गोली लगी है. उनके अलावा 14 और लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इमरान पर गोलीबारी के विरोध में पाकिस्तान के छोटे-बड़े सभी शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान सरकार की सिफारिशों पर इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं पीटीआई चेयरमैन इमरान खान पर फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने गृह मंत्री को घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)