Earthquake in Turkey, Syria: तुर्की-सीरिया में फिर महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, 6.4 तीव्रता रही (Watch Video)

तुर्की और सीरिया में दो हप्ते पहले आये भूकंप से अभी भी लोग सहमे है. तुर्की और सीरिया में आये भूकंप के बाद सोमवार रात एक बार फिर से जोरदार झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई.

Earthquake in Turkey, Syria: तुर्की और सीरिया में दो हप्ते पहले आये भूकंप से अभी भी लोग सहमे है. तुर्की और सीरिया में आये भूकंप के बाद सोमवार रात एक बार फिर से जोरदार झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. मीडिया के हवाले से जो खबरें हैं. उसके अनुसार भूकंप आने के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल है और लोग डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं. ताकि उनकी जान बचा सका. फिलहाल कितना नुकसान हुआ अभी स्पष्ट नहीं है.

बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज कराने वाले लोगों में भी कुछ हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों देशों में आये प्रलयकारी भूकंप के चलते लोगों को खाने पीने की सामग्री को लेकर दिक्कत आ रही है. ऐसे में मदद को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया से मदद की जा रही है. ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

Tweet:

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\