Rahul Gandhi Waits 2 Hours At US Airport: अमेरिका के दौरे पर राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर 2 घंटे करना पड़ा इंतजार, जानें क्यों

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. उनके बारे में खबर है कि उन्हें अमेरिका के एयरपोर्ट पर दो घंटे इंतजार करना पड़ा. हालांकि उन्हें एयरपोर्ट में किसी वजह से रोका नहीं गया था. बल्कि उन्होंने खुद आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर अपना इमिग्रेशन क्लियर करवाया. जिसके बाद वे एयरपोर्ट से बाहर निकले.

Rahul Gandhi Waits 2 Hours At US Airport: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. उनके बारे में खबर है कि उन्हें अमेरिका के एयरपोर्ट पर दो घंटे इंतजार करना पड़ा. हालांकि उन्हें एयरपोर्ट में किसी वजह से रोका नहीं गया था. बल्कि उन्होंने खुद आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर अपना इमिग्रेशन क्लियर करवाया. जिसके बाद वे एयरपोर्ट से बाहर निकले. वहीं एयरपोर्ट में  जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह लाइन में क्यों खड़े हैं तो राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'मैं एक आम आदमी हूं. मुझे यह पसंद है. मैं अब कोई सांसद नहीं हूं.'

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत की ओर से मंजूरी मिलने के बाद रविवार को राहुल गांधी को इस यात्रा के लिए एक नया 'साधारण पासपोर्ट' दिया गया. उन्होंने संसद सदस्य के रूप में जारी राजनयिक पासपोर्ट लौटाने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\