Chile Heatwave: चिली में भीषण गर्मी के चलते दर्जनों जंगलों में लगी आग, 13 की मौत, VIDEO में देखिए खौफ का मंजर

भीषण गर्मी के बीच चिली के दर्जनों जंगलों में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14,000 हेक्टेयर भूमि जलकर खाक हो गई.

चिली: देश में भीषण गर्मी के बीच चिली के दर्जनों जंगलों में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14,000 हेक्टेयर भूमि जलकर खाक हो गई. रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. अगले कुछ दिनों में स्थितियां और भी जोखिमभरी हो सकती हैं. ब्राजील और अर्जेंटीना की मदद से 63 विमानों का बेड़ा आग बुझाने की मशक्कत में लगा है. राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक ने शुक्रवार को अपनी छुट्टियों बीच में रोककर नुबल और बायोबियो का दौरा किया. इन दोनों क्षेत्रों की संयुक्त आबादी लगभग 20 लाख है.

राहत एवं बचाव अभियान के लिए भेजा गया एक हेलीकॉप्टर ला अराउकैनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट और मैकेनिक की मौत हो गई. वनक्षेत्रों बायोबियो और नुबल में हर जगह तबाही का मंजर है, जिसके देखते हुए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\