India Apple Stores Earning: ऐपल कंपनी को मुंबई और दिल्ली में अपने दो एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने से काफी फायदा हुआ है. कंपनी को दोनों ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए रेवेन्यू के मामले में बढ़िया ग्रोथ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और दिल्ली के स्टोर ने एक महीने में 22 से 25 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. इसका मतलब है कि Apple हर महीने कुल 44 से 50 करोड़ रुपये कमा रहा है.  ये अमाउंट देश के किसी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की तुलना में दो गुना ज्यादा है. इस हिसाब से सालभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है.

कंपनी ने इस साल अप्रैल के महीने में मुंबई के Jio World Center में ऐपल के स्टोर को ओपन किया था. एपल ने दिल्ली के साकेत में बने सेलेक्ट सिटी मॉल के एपल स्टोर को ओपन किया था. जिस दिन मुंबई स्टोर ओपन हुआ था स्टोर ने एक ही दिन में 10 करोड़ की सेल दर्ज की थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)