'मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, समझ नहीं आ रहा क्या करूं', रेसलर साक्षी मलिक ने क्यों कही ये बात

साक्षी मलिक ने लिखा, ''मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं. वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन कर के बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण का इलाका है.''

रेसलर साक्षी मलिक ने शनिवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में लिखा, ''मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं. वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन कर के बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण का इलाका है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या. समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं.'' बताें दे कि हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ में चुनाव हुए थे जिसमें अध्यक्ष पद पर पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह की जीत हुई थी. इसके बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था. यह भी पढ़ें- 'क्या हम फांसी पर लटक जाएं?', पहलवानों के विरोध पर बोले कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, देखें VIDEO

देखें ट्वीट-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\