World Cup 2023 Final: ICC ने इमरान खान को दिया न्योता, लेकिन नहीं देख पाएंगे फाइनल मुकाबला; सामने आई ये बड़ी वजह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने अब तक के वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को मैच देखने का न्योता भेजा है. जिसमें पाकिस्तान टीम को अपनी कप्तानी में 1992 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान भी शामिल है. लेकिन इमरान खान वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देख नहीं पाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में बंद है और उनकी बेल अपील को भी खारिज कर दिया गया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)