आज भी आईपीएल में डबल हेडर है. आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. अभी तक राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 194 रन बनाने है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का स्कोर 4/1.
Match 4. WICKET! 0.5: Quinton De Kock 4(5) ct Nandre Burger b Trent Boult, Lucknow Super Giants 4/1 https://t.co/MBxM7IwmBG #TATAIPL #IPL2024 #RRvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)