इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 27वां मैच आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक पांच-पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें पंजाब किंग्स को पांच में से तीन मुकाबलों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने पांच मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है और तीन मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 174 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए. पंजाब किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को 9वां बड़ा झटका लगा हैं. नाथन एलिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 149/9.
Match 27. WICKET! 17.6: Nathan Ellis 1(2) b Mohammed Siraj, Punjab Kings 149/9 https://t.co/CQekZNsh7b #TATAIPL #PBKSvRCB #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)