New Zealand Announces Test squad For England Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान, केन विलियमसन की हुई वापसी

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का आगाज 28 नवंबर से होगा. इस 3 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं.

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team, Test Series 2024: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज का आगाज 28 नवंबर से होगा. इस 3 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं. केन विलियमसन फिटनेस के चलते भारत के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने युवा ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टेस्ट टीम में चुना है. बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\