KKR vs MI, IPL 2024 60th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 मैचों में हार का सामना किया है. अब 16-16 ओवर का मैच होगा. बारिश की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो पाया है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 158 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 67/2.
Match 60. WICKET! 7.5: Rohit Sharma 19(24) ct Sunil Narine b Varun Chakaravarthy, Mumbai Indians 67/2 https://t.co/4BkBwLMSfy #TATAIPL #IPL2024 #KKRvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)