Kenya National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B 2024 Live Toss And Playing XI Update: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच आज केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. केन्या ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. केन्या की टीम ने चार मैच खेले हैं. जिस्मने चरों में जीत दर्ज की है. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ केन्या की टीम पांचवीं जीत दर्ज करने के उतरेगी. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. सबसे मजबूत टीम होने पर जिम्बाब्वे ने अपना दबदबा बनाए रखा है. जिम्बाब्वे ने चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. ऐसे में केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू.
Zimbabwe has opted to bat in their final #T20AfricaMensWCQualifiersB fixture against Kenya.
Watch the game live at 1:50PM (local Time) on https://t.co/x310mcloFO and follow the ball-by-ball coverage at https://t.co/Az8tZrAQeO pic.twitter.com/gypOnvPMCZ
— ICC Africa (@ICC_Africa_) October 24, 2024
केन्या: रुशब पटेल, राकेप पटेल, सचिन भुडिया, इरफान करीम (विकेटकीपर), सचिन गिल, धीरेन गोंडारिया, शेम नगोचे (कप्तान), लुकास ओलुओच, व्रज पटेल, फ्रांसिस मुटुआ, पुष्कर शर्मा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)