आईपीएल 2022 में आज एक ही मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले से आईपीएल में दो नई टीमों का डेब्यू हो रहा हैं. इसी सीजन में लीग से जुड़ी गुजरात टाइटंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायट्ंस से हो रही हैं. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच लखनऊ को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लखनऊ का स्कोर 0/1
Match 4. WICKET! 0.1: K L Rahul 0(1) ct Matthew Wade b Mohammad Shami, L
बैटरी से चलने वाली कार में बिठाकर बच्चे ने मुर्गियों और खरगोशों को कराई सैर, एक-एक कर सबको किया किस (Watch Viral Video) महाकुंभ के लिए एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर रहा था शख्स, केबिन का दरवाजा खोलते ही उड़े उसके होश (Watch Viral Video)