ENG vs AUS, World Cup 2023 Live Score Update: इंग्लैंड की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए आउट
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से चार मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है. इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अबतक महज एक ही मुकाबला जीत सकी है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से चार मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है. इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अबतक महज एक ही मुकाबला जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोट बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 286 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 287 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 0/1.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)