इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 41वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के होम एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले को जीतकर सीएसके की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. हालांकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. दोनों ही टीमें बढ़िया लय में नजर आ रही है. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रनों की आतिशी पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन, सिकंदर रजा, राहुल चहर और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने हैं.
MSD finishes the innings in style ✨
CSK finish with exactly 200 #CSKvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/swA5JnpBlN
— CricWatcher (@CricWatcher11) April 30, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)