Big Bash League 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स के धाकड़ बल्लेबाज एरॉन फिंच का बाउंसर से हुआ बुरा हाल, गेंद लगते ही बल्ला फेंका दूर
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच चोटिल हो गए. एरॉन फिंच को यह चोट बिश बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में लगी. फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे हैं. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच चोटिल हो गए. एरॉन फिंच को यह चोट बिश बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में लगी. फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे हैं. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेलबर्न टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ओवर की चौथी गेंद पर मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी संभालने की जिम्मेदारी तीसरे नंबर पर एरॉन फिंच मैदान पर आए. इसके बाद तीसरे ओवर में सिडनी के पेसर बेन ड्वारशुइस ने एक तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी. इस गेंद में एक्स्ट्रा उछाल था, जो फिंच के सीधे उंगली पर जा लगी. गेंद लगते ही फिंच दर्द से तड़प उठे और उनका बुरा हाल हो गया और वो अपनी उंगली पकड़कर बैठ गए. चोट लगते ही फिंच ने बल्ला एक किनारे फेंक दिया. कुछ देर दर्द से कराहने के बाद उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा बल्लेबाजी शुरू की.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)