Ajit Agarkar Appointed New Chief Selector: अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर बने, BCCI का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चनयकर्ता नियुक्त किया है. वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
Ajit Agarkar Appointed BCC New Chief Selector: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चनयकर्ता नियुक्त किया है. वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था.
पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर इससे पहले आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ थे. वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे. इस पद से उन्होंने हाल में इस्तीफा दे दिया था. दरअसल बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर पद के लिए पिछले महीने 22 जून को एक विज्ञापन के जरिए आवेदन मांगे थे. इस पद के लिए अजीत अगरकर ने भी आवेदन किया था और तभी से वह इस पद को भरने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. जिस पद के लिए बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से अजीत अगरकर की नियुक्ति का ऐलान मंगलवार देर रात को किया.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)