Viral Video: एक बाइक पर 7 युवक सवार होकर बना रहे थे रील, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ठोका चालान

यूपी के उन्नाव में एक बाइक पर सात युवक एक साथ सवार होकर स्टंट करते हुए रील बना रहा थे. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और गाड़ी का चालान ठोक दिया है.

Viral Video: यूपी के उन्नाव में एक बाइक पर सात युवक एक साथ सवार होकर स्टंट करते हुए रील बना रहा थे. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस  हरकत में आई और गाड़ी का चालान ठोक दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर सात लड़के सवार हैं. ये लोग कही पर मैच खेलने जा रहे हैं. वीडियो उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल किया. वैसे ही पुलिस ने मामले में पुलिस ने  गाड़ी के नंबर की मदद से उनकी धर-पकड़ करते हुए  मालिक के खिलाफ 16 हजार रुपए का चालान काटा है.

मामले में उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार (CO City Ashutosh Kumar) ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को यह वीडियो मिला था. इस वीडियो में एक बाइक पर सात युवा बैठे स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. बाइक की जानकारी आरटीओ से की गई तो उसका नंबर यूपी 35 बीई 9825 है. इस बाइक मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत चालान किया गया है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\