चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए बंदरों ने लगाई पानी की टंकी में छलांग, Viral Video देख बन जाएगा आपका दिन

एक पुराना वीडियो फिर से सुर्खियां बटो रहा है, जिसमें कुछ बंदरों को चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी में छलांग लगाकर स्नान करते हुए देखा जा सकता है.

Monkey Viral Video: इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेट (Heatwave) और चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी के चलते इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों का जीना भी दुभर हो गया है. भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग कई बार स्नान करते हैं और जानवर भी नदी या तालाब में डुबकी लगाकर अपने शरीर को ठंडा करने की कोशिश करते हैं. इस बीच एक पुराना वीडियो फिर से सुर्खियां बटो रहा है, जिसमें कुछ बंदरों (Monkeys) को चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी में छलांग लगाकर स्नान करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहरी इलाके में रहने वाले बंदर गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी के ढक्कन को खोलकर उसमें न सिर्फ छलांग लगाकर खुद को ठंडा करते हैं, बल्कि वो पानी में मस्ती करते हुए स्नान का लुत्फ भी उठाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को घंटा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- टंकी को साफी भी करना पड़ेगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- चाचा को बोला था टंका को ढक्कन लगवा दो, लेकिन वो सुनते ही नहीं. यह भी पढ़ें: Viral Video: साथी को आंख में हुई तकलीफ को डॉक्टर बन गया दूसरा बंदर, ऐसे करने लगा इलाज

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\